जाने माने भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की आने वाली फिल्म ‘वांटेड’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में पवन सिंह का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है और फिल्म का ट्रेलर खूब देखा जा रहा है। पवन सिंह अपने हैरतअंगेज एक्शन के साथ कहर ढाह रहे हैं। यही नहीं, फिल्म में पवन सिंह के डायलॉग भी काफी दमदार हैं।
किसी भी मायने में सलमान की वॉन्टेड से कम नही हैं
‘वान्टेड’ का म्यूजिक भी काफी अच्छा है और ये ट्रेलर सलमान खान की ‘वॉन्टेड’ से किसी भी मायने में कम नहीं है। बॉलीवुड स्टाइल में बनी इस फिल्म के निर्माता जसवंत कुमार और वीरेंद्र कुमार यादव और निर्देशक सुजीत कुमार सिंह है। फिल्म की कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है जबकि संगीत छोटे बाबा ने दिया है।
‘वान्टेड’ में सुपरस्टार पवन सिंह, मणि भट्टाचार्य, अमृता आचार्या, बृजेश त्रिपाठी, अनूप लोटा, और जसवंत कुमार हैं। फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भोजपुरी ‘वान्टेड’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है क्योंकि बॉलीवुड में बनी सलमान खान की ‘वॉन्टेड’ तो सुपरहिट हुई थी।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.