पवन सिंह और ख्याती की जोडी फिर से भोजपुरी पर्दे फिल्म मर्यादा मंगलसूत्र के पर धमाल मचाने आ रही है। इसके पहले फिल्म लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा में भी काम कर चुकी है। इस भोजपुरी फिल्म का निर्माण क्रिस एक्जींप प्राईवेट लिमिटेड की ओर से किया गया है।
फिल्म के निर्माता हैं ख्याती और पवन सिंह और सहयोगी निर्माता और कहानी लेखक हैं मनोज टाईगर, एक्शन निर्देशक हैं बाजीराव, नृत्य निर्देशक हैं कानू मुखर्जी, संगीत अविनाश झा घुंघरू का है जबकि गीत लिखा है प्यारेलाल यादव और आजाद ने। इस फिल्म के नायक हैं भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह और नायीका ख्याती । इनके अलावा टाईगर, सुपर स्टार खलनायक संजय पांडे, सोनिया मिश्रा, विनोद मिश्रा, सीमा सिंह और अनुप अरोड़ा के साथ साथ साथ उत्तम मिश्रा की भी महत्वपूर्ण भुमिका है।