अभी तक दर्जनों फिल्मों में अपनी आवाज दे चुकी गायिका पावनी पांडे को इस बार शाहरूख खान की फिल्म ‘रईस’ में गीत ‘लैला मैं लैला’ गाने का मौंका हासिल हुआ ।फिल्म में ये गीत सनी लियोनी पर फिल्माया गया है जो इन दिनों धूम मचाये हुए है ।
पावनी दो हजार छह के रियलिटी शो सारेगामापा में शामिल होने के बाद अपनी शानदार आवाज को लेकर सामने आई थी। इस शो में वो टॉप सिक्स में जगह बनाने में सफल रही थी। इसके बाद उसे हिन्दी फिल्मों में प्ले बैक करने का अवसर मिलता रहा। पावनी ने अभी तक करीब दर्जन भर जिन फिल्मों में अपनी आवाज दी उनमें प्रमुख हैं गुलाब गैंग, बॉडीगार्ड, किसान, छब्बीस ग्यारह, वैलकम बैक, फुगली तथा ‘मांझी द मांउनटेन मैन’ आदि । इसके अलावा साउथ में भी पावनी लगातार गाती रही है। इन दिनों पावनी द्धारा गाया गीत लैला ओ लैला चार्ट पर नंबर वन बना हुआ है ।