मुम्बई। हाल ही में अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2020 का आयोजन कृष्णा चौहान फाउंडेशन के अंतर्गत धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
आयोजक कृष्णा चौहान ने किया प्रोत्साहित

इस शानदार कार्यक्रम में सुधाकर शर्मा, संगीतकार दिलीप सेन, सिंगर शाहिद मालया, अभिनेता सुनील पाल, अजाज खान, ब्राइट आउटडोर के संचालक डॉ योगेश लखानी, अरविंद वाघेला, दीपा नारायण झा, के के गोस्वामी, अप्पू राजा, ज़ेबा काज़ी, नाफे खान, अली खान, मॉडल एक्ट्रेस रूबी अहमद, रेहा खान, की विशेष उपस्थिति रही।
लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड बस्ती के बॉलीवुड फोटोग्राफर कोरील राजेश कुमार को मशहूर संगीतकार दिलीप सेन व कृष्णा चौहान के हाथो ट्राफी देकर सम्मानित किया गया.

बालीवुड की कई फिल्म व सीरियल का इन्होंने स्टील फोटोग्राफी की है फिर हेरा फेरी, हम फिर मिलेंगे, गो, जी लेने दो एक पल, आहट, सी आई डी, अकेला, हर घर कुछ कहता है, यहां घर घर खेली थीं, समंदर, पिया बिना, नर्गीश , इस समय डी डी किसान पर प्रसारित होने वाला किसके रोके रूका है सवेरा कर रहे हैं.
इन्होंने शार्ट फिल्म धुआं एक मीठा ज़हर , का निर्माण व निर्देशन किया है जल्द ही लेखन व निर्देशन में हिंदी फिल्म सुनैना द व्लाईन्ड बनने जा रही हैं. ये फ्रीलांस फोटोग्राफर बालीवुड मिडीया जुड़े हुए हैं