किरदार प्रोडक्शन के लोगों ने Aamir Khan के साथ बितायी एक यादगार शाम

आमिर खान ने किरदार प्रोडक्शन के लोगों को मिलने के लिए बुलाया था।

इस मौके पर आमिर खान की बहन निखत खान भी मौजूद थीं।

आमिर ने गेस्ट के साथ कुछ समय बिताया और फिल्म 'खिड़कियाँ' की तारीफ की।

आमिर ने इकबाल नियाजी से उनकी आने वाली शार्ट फिल्म की कहानी को लेकर भी बात की।

शाम के दौरान जेनेलिया डिसूजा से भी मुलाकात हुई।

यह मुलाकात किरदार प्रोडक्शन के सदस्यों के लिए यादगार रही।