Advertisment

Amit Shah ने की विक्रांत मैसी की फिल्म The Sabarmati Report की तारीफ

ताजा खबर: विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को सिनेमाघरों में एक हफ्ता हो गया है. वहीं अब अमित शाह ने विक्रांत मैसी और एकता कपूर से मुलाकात की है.

the sabarmati report
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में उनके साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी नजर आ रही हैं. हाल ही में पीएम मोदी ने ट्वीट कर फिल्म की तारीफ की थी. अब अमित शाह ने विक्रांत मैसी और एकता कपूर से मुलाकात की है.

अमित शाह ने शेयर की फोटोज

आपको बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्टार कास्ट से मुलाकात की. वहीं अमित शाह ने अपनी मुलाकात की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटोज में अमित शाह को एकता आर कपूर, विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और अन्य लोगों के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "साबरमती रिपोर्ट की टीम से मुलाकात की और सच्चाई को बयान करने के उनके साहस के लिए उन्हें बधाई दी. यह फिल्म झूठ और भ्रामक तथ्यों को उजागर करती है ताकि राजनीतिक हितों को पूरा करने के लिए लंबे समय तक दबाए गए सच को सामने लाया जा सके. #साबरमती रिपोर्ट".

पीएम मोदी ने की थी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ


आपको बता दें प्रधानमंत्री, जो दुखद घटना के समय गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत थे, ने फिल्म पर अपने विचार शेयर करते हुए लिखा, "सच्चाई सामने आ रही है". पीएम मोदी ने फिल्म की तारीफ करते हुए एक पोस्ट को रीट्वीट किया और कहा, "बहुत बढ़िया कहा. यह अच्छा है कि यह सच्चाई सामने आ रही है, और वह भी एक ऐसे तरीके से जिसे आम लोग देख सकते हैं. एक नकली कथा केवल सीमित समय तक ही चल सकती है. आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं".


15 नवंबर को रिलीज हुई थी 'द साबरमती रिपोर्ट' 

The Sabarmati Report Latest News, Updates in Hindi | द साबरमती रिपोर्ट |  फिल्म के समाचार और अपडेट - AajTak

वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत मैसी की लेटेस्ट फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' वर्तमान में सिनेमाघरों में काफी धमाल मचा रही है  फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म 22 साल पहले फरवरी 2002 में गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे पर आधारित है इस फिल्म में विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना ने पत्रकारों की भूमिका निभाई है. फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर 2024 को रिलीज हो चुकी हैं.

द साबरमती रिपोर्ट की कहानी

The Sabarmati Report: छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म 'द साबरमती  रिपोर्ट', सीएम ने की घोषणा - Film The Sabarmati Report made tax free in  Chhattisgarh CM announced

इस फिल्म की कहानी 2002 में हुए गोधरा रेल हादसे पर आधारित है. जिसमें अयोध्या से लौटते समय कम से कम 59 हिंदू श्रद्धालु जलकर मर गए थे. जिसके बाद राज्य में दंगे फैल गए थे. फिल्म की कहानी पहले अविनाश और अर्जुन ने लिखी थी और तब फिल्म का निर्देशन राजन चंदेल कर रहे थे राजन द्वारा तैयार की गई फिल्म में फिल्म की निर्माता एकता कपूर के निर्देश पर बदलाव किया गया, जिससे नाराज होकर राजन ने फिल्म छोड़ दी अब धीरज सरना को फिल्म का निर्देशक बनाया गया है. 

Read More

Hania Aamir को डेट करने की अफवाहों पर Badshah ने दिया रिएक्शन

अभिषेक बच्चन की फिल्म I Want To Talk ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

भारत में स्वतंत्र सिनेमा के समर्थन को लेकर बोले Manoj Bajpayee

Imtiaz Ali ने Alia Bhatt को लेकर कही ये बात

#Amit Shah #vikrant massey #amit shah tweet today #The Sabarmati Report #The Sabarmati Report Official Trailer #The Sabarmati Report Movie Review
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe