Most Expensive Celebrities Divorce: फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे तलाक,लिस्ट में ऋतिक और करिश्मा का भी नाम

Jun 16, 2025, 04:22 PM

Most Expensive Celebrities Divorce

करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर की हाल ही में हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई, जिससे इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई। उनकी और करिश्मा की शादी और तलाक लंबे समय तक चर्चा में रहे।

Most Expensive Celebrities Divorce

ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाकों में से एक था, जिसमें सुजैन को करीब 400 करोड़ रुपये की एलिमनी मिली थी।

Most Expensive Celebrities Divorce

करिश्मा कपूर और संजय कपूर का तलाक घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना के आरोपों के बीच हुआ, जिसमें करिश्मा को करीब 70 करोड़ रुपये की एलिमनी और बच्चों के लिए आर्थिक सहायता मिली।

Most Expensive Celebrities Divorce

सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक भी चर्चा में रहा, जिसमें सैफ ने अमृता को करीब 5 करोड़ रुपये दिए और बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी निभाई।

Most Expensive Celebrities Divorce

हॉलीवुड में ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली का तलाक बच्चों की कस्टडी और संपत्ति को लेकर कानूनी लड़ाई के कारण सुर्खियों में रहा, जिसमें एंजेलिना ने ब्रैड से लगभग 830 करोड़ रुपये की मांग की थी।

Most Expensive Celebrities Divorce

जेफ बेजोस और मैकेंज़ी स्कॉट का तलाक इतिहास का सबसे महंगा तलाक माना जाता है, जिसमें मैकेंज़ी को करीब 38 बिलियन डॉलर की संपत्ति मिली थी।

Most Expensive Celebrities Divorce

माइकल जॉर्डन और जुआनिटा बेनोय का तलाक भी महंगा था, जिसमें माइकल को करीब 1,394 करोड़ रुपये देने पड़े थे।

Most Expensive Celebrities Divorce

मेल गिब्सन ने अपनी पत्नी रॉबिन मूर को तलाक के समय 425 मिलियन डॉलर का सेटलमेंट दिया था, जो हॉलीवुड के महंगे तलाकों में शामिल है।