ताजा खबर: Salman Khan House Firing Update: सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की घटना इस समय लाइमलाइट में बनी हुई है. फायरिंग मामले में मुबंई पुलिस की कार्रवाई जारी है. वहीं अब इस मामले में मुंबई पुलिस के हाथ पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं. दरअसल, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग में कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद करने के लिए एक सर्च अभियान के दौरान गुजरात में तापी नदी से दो पिस्तौल, मैगजीन और गोलियां बरामद की हैं.
क्राइम ब्रांच के हाथ लगे अहम सबूत
आपको बता दें मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 को फायरिंग केस को लेकर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि सोमवार को शुरु की गई तलाशी के दौरान क्राइम ब्रांच ने दो पिस्तौल, तीन मैगजीन और 13 गोलियां बरामद की हैं. 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दया नायक सहित 12 अधिकारियों की एक टीम अभी भी मौके पर है. उन्होंने बताया कि स्कूबा गोताखोरों की मदद से तलाशी जारी है.
लॉरेंस गैंग के आदेश पर हमलावरों ने की थी फायरिंग
बता दें 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो युवक फायरिंग कर भाग गए थे. हमलावरों ने लॉरेंस गैंग के निर्देश पर वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया. आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय विक्की गुप्ता और 21 वर्षीय सागर पाल के रूप में हुई. हमला करने से पहले आरोपियों ने तीन बार रेकी की थी. वहीं दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं. वहीं पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि फायरिंग की घटना के बाद मुंबई से सड़क मार्ग से सूरत पहुंचने के बाद जब वे ट्रेन से भुज भाग रहे थे, तब उन्होंने हथियार को रेलवे पुल से तापी नदी में फेंक दिया था.
Read More:
Padma Bhushan 2024: पद्म भूषण से सम्मानित हुई उषा उत्थुप
पद्म भूषण से सम्मानित होने पर Mithun Chakraborty ने जाहिर की खुशी
Mohanlal ने Shahrukh Khan के 'जिंदा बंदा' गाने पर किया जबरदस्त डांस