अमिताभ बच्चन :– जमाष्टमी का त्यौहार जिस धूमधाम से भारत में मनाया जाता है वो अभिभूत करने वाला है, खासकर मुम्बई में अनोखी मस्ती की धूम मच जाती है इस त्यौहार पर , गली गली में, सड़क सड़क पर ऊँची ऊँची बिल्डिंगों पर फूल पत्तों से सजी रस्सी में लटकी दही हांडी को जब कृष्ण भक्तों की टोली, जिन्हें बाल गोपालों का नाम भी दिया जाता है, आकर मटकी फोड़ने की कोशिश में अपनी अपनी बहादुरी दर्शाने का खेल शुरू करतें है तो दर्शकों की भारी भीड़ उनपर पानी बरसा कर, फूल बरसा कर और तालियों से उनका मनोबल बढ़ाते हैं। यह दृश्य देखते ही बनता है। बस, मैं आप सब को जन्माष्ठमी की खूब सारी शुभकामनाएं देते हुए यह भी प्रार्थना करूँगा की मटकी फोड़ कार्यक्रम को अंजाम देते हुए खूब सावधानी का भी ख्याल रखें ताकि इस पावन दिन में कोई दुर्घटना कभी ना घटे।
( पाठकों को याद होगा की फिल्म, ‘खुद्दार’ में अमिताभ बच्चन जी द्वारा किया गया मशहूर डान्स, ‘मच गया शोर सारी नगरी रे—‘ आज तक , जन्माष्ठमी त्यौहार का सबसे पहला और सबसे ज्यादा बजने वाला गीत है )।