बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बेहतरीन कलाकार हैं वे समय के साथ हर रंग रूप में ढलना जानते हैं। हाल ही में उन्होंने एक टीवी विज्ञापन के लिए ड्रेडलॉक्स और बीड्स वाला एक नया लुक अपनाया है। बच्चन साहब इस नए लुक में काफी अलग और अच्छे दिख रहे हैं। बच्चन साहब जरूरत पड़ने पर किसी भी प्रकार का लुक अपनाने से नहीं झिझकते। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, “मेरा नया लुक शुरू करें प्रोग्राम फैमिली जिंगालाला टाटा स्काई सात दिन और..बाडुम्बा।” ख़ैर इन दिनों बच्चन साहब अपनी फिल्म “पिंक” में निभाए गए वकील के किरदार को लेकर काफी चर्चा में हैं और उन्हें इस किरदार के लिए सराहा भी जा रहा है।
T 2383 -My new look. #ShuruKareProgram #FamilyJingalala @TataSky #7DaysToGo … baaduummbaaaaaa !! pic.twitter.com/mFDxaIJh58
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 18, 2016