इतने दिन से सबको अगर किसी चीज़ का इंतज़ार था तो वो था पीके में आमिर की आवाज़ का। अब तक जितने भी पोस्टर और ट्रेलर राजकुमार हीरानी ने रिलीज़ किए, उन सबने बस एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया कि आखिर आमिर खान पीके हैं क्यों। क्या फिल्म में उनका नाम पीके है या काम पीके।
इस नए ट्रेलर में अनुष्का और आमिर एक जेल में बैठे दिख रहे हैं। आमिर पान चबाकर मस्ती में दिख रहे हैं। अनुष्का उनसे पूछती है कि नाम क्या है तो आमिर ठेठ भोजपुरी में जवाब देते हैं कि नाम वाम हमका नहीं मालूम पर पता नहीं काहे सब हमका पीके बुलावत हैं। इसके बाद पूरे ट्रेलर में सब आमिर को पीके बूलाते हैं। अब सबको इंतज़ार है तो 19 दिसंबर को पीके की रिलीज़ का!