फिल्म ‘पीके’ की सफलता की पार्टी के मौके पर आमिर खान चाइनीज सिल्क से बने सिल्वर कलर के एक कुर्ते में पहुंचे। यह उन्हें जैकी चैन ने गिफ्ट में दिया था।आमिर खान जब फिल्म ‘पीके’ की रिलीज के लिए चीन में थे, तब जैकी चैन ने आमिर खान का नाप लेने के लिए अपने डिजाइनर को भेजा था। आमिर खान ने कहा, ‘यह जैकी चैन द्वारा भेजा गया है। चूंकि यह इस इवेंट से पहले पहुंच गया, इसलिए मैंने इसे पहनने का फैसला किया।’
फिल्म ‘पीके’ की हीरोइन अनुष्का शर्मा के अलावा अमिताभ बच्चन, कंगना रनौट, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसे सितारे भी इस पार्टी में शामिल हुए थे। चीन में तो पीके पिछले महीने ही रिलीज हुई और अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कलेक्शन कर चुकी है।