देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही बायोपिक को देखने के लिए पूरी दुनिया उत्साहित है लेकिन हाल ही में इसकी रिलीज डेट को बदल दिया गया है. अब ये फिल्म 5 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी. इससे पहले ये बायोपिक 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. इसी के साथ ही मेकर्स ने फिल्म का दूसरा पोस्टर भी रिलीज किया है.
Vivek Anand Oberoi's different looks in the biopic #PMNarendraModi… Directed by Omung Kumar… Produced by Sandip Ssingh, Suresh Oberoi and Anand Pandit… 12 April 2019 release. pic.twitter.com/lkIMrbBhJT
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 18, 2019
फिल्म के इस पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी कई बच्चों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. फिल्म के इस पोस्टर पर कैप्शन लिखा है- देशभक्ति ही मेरी शक्ति है. फिल्म में मोदी का किरदार विवेक ओबेरॉय नजर आएंगे. फिल्म में मोदी के जीवन के सफर को दर्शाने के लिए विवेक ने नौ अलग-अलग लुक अपनाए हैं.
New release date… #PMNarendraModi will arrive one week *earlier*: 5 April 2019… And here's the second poster of the biopic… Stars Vivek Anand Oberoi in the title role… Directed by Omung Kumar B… Produced by Sandip Ssingh, Suresh Oberoi, Anand Pandit and Acharya Manish. pic.twitter.com/R0CkZChSID
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2019
मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में नरेंद्र दामोदर मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शुरुआत करने से 2014 आम चुनाव के बाद देश के 14वें प्रधानमंत्री बनने तक का सफर है. अगर विवेक ओबरॉय के बारे में बात करे तो उन्होंने अब तक कई फिल्मों में दमदार एक्टिंग की है. कंपनी, साथिया, क्रिश ,ओमकारा उनकी कुछ शानदार फिल्मों में से एक है जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.