पूजा भट्ट ने डायेंड्रा के साथ दो फिल्म बनाने का ऐलान किया है। फिलहाल, इन दिनों अपने बैनर तले बन रही फिल्म कैब्रे की शूटिंग में बिजी पूजा डायेंड्रा के साथ बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की पहली तिमाही में करेंगी। फिलहाल, पूजा को तलाश है इन दोनों फिल्मों के लिए हीरो की।
सूत्रों की मानें तो सीमित बजट में बनने वाली इन दोनों फिल्मों की कहानी पूजा की पिछली फिल्मों की तर्ज पर बोल्ड और सेक्सी होगी। पेशे से मॉडल डायेंड्रा के मुताबिक, इन फिल्मों के लिए उसने हिंदी बोलने की ट्रेनिंग लेने का फैसला किया है। पूजा ने एक हिंदी मैगज़ीन के सीनियर जर्नलिस्ट को डायेंड्रा को हिंदी सीखाने की जिम्मेदारी दी है।