फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर की आने फिल्म ‘मोहेंजो दारो’ में अभिनेत्री पूजा हेगड़े का फर्स्टलुक सामने आया। मॉडल व अभिनेत्री पूजा हेगड़े लाल व नीले रंग के कपड़ो में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है। फिल्म में वह रितिक रोशन के साथ रोमांस करती नज़र आयेंगी। पूजा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। पूजा ने ट्विटर पर अपने किरदार ‘चानी’ की पहली झलक को साझा भी किया। इस रोमांटिक फिल्म में पूजा शाही अवतार में नजर आ रही हैं व फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी।
CHAANI,The Chosen One of Mohenjo Daro @iHrithik @agppl_tweets @utvfilms @arrahman #Epic #MohenjoDaro #Chaani pic.twitter.com/6bbqV6avWW
— Pooja Hegde (@hegdepooja) June 16, 2016