पूनम पांडे का नाम ‘एआईबी नॉकआउट’ के आयोजकों को सबसे पहले दिमाग में आया था । तन्मय भट्ट और गुरसिमरन खांबा ने पूनम को यह सोचकर ऑफर दिया था कि पूनम इस मौके को एक मिनट के लिए भी हाँ बोल देगी , लेकिन पूनम ने कांसेप्ट सुनते ही साफ साफ न कह दिया ।
पूनम भले बोल्ड बयान और कम कपड़ों में अपने फोटो पोस्ट कर प्रशंसकों को लुभाती हैं, लेकिन उन्होंने यह कह कर इस शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया कि वे ऐसे किसी भी शो का हिस्सा नहीं बन सकती जिसमें महिलाओं की बेइज्जती की जाती हो। वाकई पूनम का यह कदम प्रशंसा के योग्य है। वाकई पूनम का यह कदम तारीफ के काबिल है.
पूनम पांडे ने ठुकराया था AIB का ऑफर
1 min
