एक्ट्रेस पूनम प्रीत ने कॉमेडियन राजा सागू पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है। पूनम ने कहा है कि काठमांडू में हुए न्यू ईयर गाला में राजा ने ऐसा करके उनका अपमान किया है।
पूनम ‘एक हसीना थी’, ‘दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स’ और ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ में नजर आई हैं। वो कहती हैं ‘शो के बाद मैंने और मेरी मैनेजर ने राजा से बात की थी। हम सभी एक ही टेबल पर बैठे थे। इसके बाद हम केसिनो चले गए। मेरी मैनेजर अपने काम में व्यस्त थी। मगर मैं अपने रूम में लौटना चाहती थी। राजा ने कहा कि वो भी अपने कमरे में जा रहे हैं। हम दोनों साथ में लौटे। एकाएक लॉबी में राजा ने मुझे अपनी ओर खींचा और किस करने का प्रयास किया। मैं इस वाक्ये से घबरा गई थीं। मैंने राजा को धक्का दिया और अपनी मैनेजर की ओर भागी।’
उन्होंने बताया ‘राजा ने मेरा पीछा किया। मुझे यह घटना किसी को भी ना बताने का कहा। मैंने आयोजकों को इस बारे में बताया। राजा ने सभी से माफी मांगी। साथ ही किसी को भी यह घटना ना बताने की बात कही।” राजा ने कहा ‘मैं हर किसी से हंसी-मजाक करता हूं। यह मेरा स्वभाव है और उस लड़की ने पब्लिसिटी के लिए मेरा सहारा ले लिया है। मेरी पत्नी और बेटी है। एक और बच्चा होने वाला है। मैं बहुत ही छोटा व्यक्ति हूं। मैं कुछ नहीं कहना चाहता इस बारे में।’