एंड टीवी पर प्रसारित कॉमेडी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ चैनल का सबसे हिट और हॉट शो है लेकिन दिन ब दिन अब इसमें अश्लीलता परोसी जाने लगी है जिसके चलते ड्राइंग रूम के दर्शक इसे देखते हुये परिवार के सदस्यों से आंखें चुराने लगे हैं। पिछले दिनों टेलीकास्ट हुये कुछ एपिसोड तो अपनी हद पार करते हुये दिखाई दिये जब भभूति को पुलिस ऑफिसर बनने का अवसर मिलता है और उसके बाद वो तिवारी को फांसने के पीछे लग जाता है, इसके लिये वो तिवारी की पत्नि अंगूरी यानि भाभी जी के साथ जो हरकते करता हैं वो बेहद अश्लील थी। यही नहीं एक बार तो आधी रात को वो तिवारी के बैडरूम में घुस जाता है, जंहा पति पत्नि सो रहे हैं। पिछले दिनों भभूति की पत्नि का जन्म दिन दिखाया गया था जिसमें एन टाइम पर कर्फ्यू लग जाने की वजह से तिवारी और भभूति एक दूसरे के घर में फंस जाते हैं। वहां खास कर भभूति की अंगूरी के साथ की गई हरकतें अशोभनीय थी। बेशक एकता कपूर ने धारावाहिको को बोल्ड बनाने की परपंरा शुरू की थी लेकिन अब इस परपंरा को अश्लीलता की हद तक ले जाने के लिये भाभी जी घर पर है जैसे धारावाहिक जिम्मेदार हैं लिहाजा इनपर लगाम लगाना जरूरी हो गया है।
अश्लीलता की तरफ बढ़ता शो ‘भाबी जी घर पर हैं’
1 min
