रिलीज़ हुआ पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल और सरगुन मेहता की फिल्म चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ का पोस्टर
Advertisement
पंजाब की शान गिप्पी ग्रेवाल पंजाबी सिनेमा का जाना माना नाम हैं। उनके फैंस उनसे जुड़ी खबर के लिए हमेशा उत्साहित रहते है. तो हम उनके फैंस के लिए खुशखबरी लेकर आये है. जी हाँ जल्द ही उनकी नई फिल्म चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में गिप्पी के साथ टीवी एक्टर रवि दूबे की पत्नी और पंजाबी फिल्मों की पॉपुलर स्टार सरगुन मेहता नजर आएंगी। वैसे आपको बता दें की गिप्पी और सरगुन की ये जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ दिखेगी। और हाल ही में इस फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया है।
Gippy Grewal and Sargun Mehta in #Punjabi rom-com #ChandigarhAmritsarChandigarh… Directed by Karan R Guliani… Produced by Sumit Dutt, Anupama Katkar and Eara Dutt… 24 May 2019 release… First look posters: pic.twitter.com/75FbLy1bjY
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 9, 2019
इस फिल्म के पोस्टर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। दोनों ही पोस्टर्स में सरगुन और गिप्पी बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। पहले पोस्टर में जहां गिप्पी बाइक पर बैठे हुए डांस कर रहे हैं और सरगुन उन्हें प्यार से देख रही हैं, वहीं दूसरे पोस्टर में वे बाइक चला रहे हैं और पीछे बैठी हुई सरगुन क्यूट से एक्सप्रेशन दे रही हैं।
Gippy Grewal and Sargun Mehta in #Punjabi film #ChandigarhAmritsarChandigarh… Directed by Karan R Guliani… Produced by Leostride Entertainment… Presented by Sumit Dutt and Dreambook Productions… 24 May 2019 release. pic.twitter.com/v2ZoaB8C6n
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2019
पोस्टर में दोनों की जोड़ी को देखकर ऐसा लग रहा है की फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है। इस पंजाबी फिल्म को करण आर गुलानी ने डायरेक्ट किया है और सुमित दत्त, अनुपमा काटकर, एरा दत्त ने इसे प्रोड्यूस किया है। गिप्पी और सरगुन की ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 24 मई 2019 को रिलीज होगी।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
Advertisement