इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बाहुबली 2’ की शूटिंग शुक्रवार को पूरी हो गई है। 613 दिन तक चली शूटिंग का लास्ट सीन प्रभास के साथ हैदराबाद में पूरा किया गया।

इस बात की जानकारी फिल्म के निर्देशक एस.एस राजामौली ने खूद दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘…और आखिरकार प्रभास (बाहुबली) ने 3.5 साल का सफर पूरा कर लिया। एक बहुत ही व्यस्त जर्नी।’ इसके लिए राजामौली ने प्रभास को शुक्रिया भी कहा। उन्होंने लिखा है, ‘कोई भी इस प्रोजेक्ट में इतना विश्वास नहीं करता जितना की तुमने किया है। इसके लिए जितनी भी तारीफ की जाए कम है।’
And thats a wrap 4 prabhas
3.5 years. Onehellof a journey
Thanks darling.No one had as much belief on this project as you. That means a lot.— rajamouli ss (@ssrajamouli) January 6, 2017
28 अप्रैल 2017 को रिलीज हो रही ‘बाहुबली-2’ में प्रभास, राणा दग्गुबती, तमन्ना भाटिया अमीषा शेट्टी, राम्या कृष्णन और सत्याराज अहम भूमिका में नजर आएंगे।