स्टार प्लस के रियेलिटी शो ‘डांस + सीजन 2’ के सेट पर डांस के देवा प्रभु देवा व एक्टर सोनू सूद ने शिरकत की। दोनों ने अपनी फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ का प्रमोशन किया। इतना ही प्रभु देवा के साथ शो के जज रेमो डिसूजा, कैप्टन- पुनीत पाठक, शक्ति मोहन, धर्मेश व शो के होस्ट राघव ने जमकर डांस किया। तो वहीं शो के कंटेस्टेंट्स ने भी सोनू व प्रभु देवा के साथ ढ़ेर सारी मस्ती भी।












