बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक प्रकाश झा सीआरपीएफ केंद्र में आयोजित 7वीं नेशनल कॉन्फ्रैंस फॉर वुमन इन पुलिस के कार्यक्रम का हिस्सा बने। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कॉन्फ्रैंस की अध्यक्ष व दिल्ली की स्पेशल कमिश्नर विमला मेहरा, सचिव व सीआरपीएफ की डीआईजी (एडमिन) अनुपमा कुलश्रेष्ठ, बीपीआर एंड डी की एडीजी निर्मल कौर, सीआरपीएफ के डीजी प्रकाश मिश्रा, प्रोफेसर अमिता सिंह (चेयरमैन एट द सेन्ट्रल फॉर स्टडी ऑफ लॉ एंड गवरनेंस), मेघा प्रसाद (ब्यूरो चीफ ऑफ मुंबई टाइम्स) भी मौजूद थी। साथ ही प्रकाश झा ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में भी बात कि वह कहा कि उनकी फिल्म ‘जय गंगाजल’ में आभा माधुर एक कठिन और धर्मी पुलिस वाले की किरदार मे तो दिखेंगी ही साथ ही वह दयालु स्त्री की भूमिका में भी दिखेंगी। फिल्म ‘जय गंगाजल’ 4 मार्च को रिलीज़ होगी।



