मायापुरी अंक 11.1974
जब से ‘धर्मा में प्राण साहब कव्वाल के रूप में हिट हुये है तब से अब तक करीब दस निर्माता उन्हें अपनी फिल्मों में कव्वाल के रूप में दिखाना चाहते है। पिछले दिनों ‘लफंगा फिल्म में उन्होंने नये गेटअप के साथ कव्वाली के दृश्य में भाग लिया। अनेक निर्माताओं की ऐसी धारणा हो गयी है कि जिस फिल्म में प्राण रेशमी रूमाल डालकर कव्वाली गाते है वह फिल्मे जरूर हिट हो जाती है। पर प्राण अब एक साथ कई फिल्मों में कव्वाली का फिल्मीकरण करते हुए ऊब से गये है।