प्रत्यूषा बनर्जी आत्महत्या केस में एक नया खुलासा हुआ है। राहुल राज की पूर्व गर्लफ्रेंड सलोनी शर्मा ने प्रैस कॉन्फ्रैंस कर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि प्रत्यूषा के साथ मारपीट की थी, लेकिन इससे पहले राहुल व प्रत्यूषा ने उन्हें पीटा था। सलोनी ने कहा कि मैं और राहुल एक-दूसरे को पिछले पांच साल से जानते हैं। हमारी प्रेम कहानी तीन साल तक चली उसके बाद हम अलग हो गए। मैं उसके बीच नहीं आई, बल्कि प्रत्यूषा मेरे और राहुल के बीच में आई। मुझे कुछ दोस्तों ने प्रत्यूषा और राहुल के अफेयर के बारे में बताया था। हालांकि राहुल ने हमेशा मुझे यही बताया कि प्रत्यूषा सिर्फ उसकी दोस्त है। 11 फरवरी 2016 को राहुल से मैं अपने पैसे वापस मांगने उनके फ्लैट पर गई, उन्होंने मेरे पैसे देने से इनकार कर दिया। फिर राहुल और प्रत्यूषा ने मेरे साथ मारपीट की। मुझे घर से बाहर फेंक दिया, बचाव में मैंने भी प्रत्यूषा पर हाथ उठाया।
राहुल राज की पूर्व गर्लफ्रेंड ने की थी प्रत्यूषा बनर्जी के साथ मार-पीट
1 min
