प्रत्यूषा बनर्जी आत्महत्या केस में हर दिन ही नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस द्वारा किये हुए जांच में यह सामने आया है कि प्रत्यूषा ने अपने पेरेंट्स और लिव इन ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के अकाउंट में कुछ अमाउंट ट्रांसफर किया था। प्रत्यूषा ने पिछले चार साल में अपने पेरेंट्स को 2.5 करोड़ रुपए दिये थे। जबकि पिछले 10 महीने में राहुल के बैंक अकाउंट में 35 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे। जब पुलिस ने पैसों के लेन-देन से जुड़े सवाल प्रत्यूषा के पेरेंट्स से पूछे तो वे पुलिस को जवाब नहीं दे पाए। जांच में यह भी सामने आया कि प्रत्यूषा के पेरेंट्स और ब्वॉयफ्रेंड राहुल पैसों के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। इस वजह से वह डिप्रेशन में भी रहती थी।
माता-पिता व ब्वॉयफ्रेंड के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करती थी प्रत्यूषा
1 min
