बिग ब्रदर न्यूट्रा केयर प्राइवेट लिमिटेड ने बेस्टोएकेम फॉर्मुलेशन के एक न्यूट्रास्यूटिकल डिवीजन को भारत में अपनी तरह के न्यूट्रास्यूटिकल प्रोडक्ट फ्रीलेडी-रिगेन को मुंबई नोवोटल होटल जुहू, में लॉन्च किया। फ्रीलेडी–रिगेन पहला न्यूट्रास्युटिकल प्रोडक्ट है जो भारतीय मार्किट में रजोनिवृत्ति के दौरान अनुपूरक विस्तृत हुआ है। इस इवेंट की मुख्य अतिथि बनी प्रीती जिंटा। इस न्यूट्रास्यूटिकल प्रोडक्ट फ्रीलेडी-रिगेनको प्रीती जिंटा (फ्रीलेडी-रिगेन की ब्रांड एम्बेसडर) नीलाक्षी सिंह शर्मा (मैनेजर कॉरपोरेट अफेयर्स), बिग ब्रदर न्यूटा केयर प्राइवेट लिमिटेड के ब्रैंड एंबेसडर के द्वारा सबने मिलकर लांच किया। आपको बता दें की प्रीती जिंटा फिर एक बार बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही है। प्रीती जल्द ही सनी देओल की फिल्म ‘भैय्याजी सुपरस्टार’ में नजर आने वाली है। इस फिल्म में प्रीती सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएँगी।

