प्रीति जिंटा लॉस एंजलिस में अपने पति जीन गुडएनफ के साथ समय बिता रही है। साथ ही प्रीति के लिए यह साल उनके लिए लकी साबित हो रहा हैा। साथ ही लिशहर की एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा को एक पटकथा लेखक द्वारा दायर चेक बाउंस के एक मामले में बरी कर दिया। प्रीति के वकील हितेश जैन ने कहा कि जिंटा को पटकथा लेखक अब्बास टायरवाला द्वारा दायर मामले में बरी कर दिया गया है। दरअसल टायरवाला ने प्रीति की फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ की पटकथा लिखी थी, उन्होंने अभिनेत्री द्वारा पारिश्रमिक के तौर पर दिए गए 18.9 लाख रुपए के चेक के बाउंस करने की शिकायत की थी। जैन ने अदालत में दलील दी कि प्रीति ने पटकथा लेखक को यह कहकर चेक दिया था कि वह उन्हें बताए बिना चेक जमा नहीं करेंगे। अदालत ने इस दावे को स्वीकार करते हुए अभिनेत्री को बरी कर दिया।
प्रीति जिंटा हुए बरी
1 min
