सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है। इसमें प्रिंस बनें सलमान खान और प्रिंसेज सोनम कपूर की लव स्टोरी की झलक दिखाई गई है।
सलमान खान ने इस गाने को अपने फैन्स के साथ ट्विटर पर भी शेयर किया है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा है, सबको प्रेम रतन प्राप्त होना चाहिए। इस गाने में सोनम और सलमान का शाही अंदाज में एक दूसरे के लिए प्यार का इजहार करना भी मजेदार है।
Sab ko prem ratan prapt hona chahiye . #PRDPTitleTrack http://t.co/LLNK1SGx85
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 14, 2015
इस गाने के बोल हैं ‘प्रेम रतन धन पायो’, जिसे आवाज दी है पलक मुछल ने और इसे संगीत दिया है हिमेश रेशमिया ने। इसके अलावा इस गाने को लिखा है इरशाद कामिल ने। फिल्म इस दीवाली पर रिलीज होने जा रही है।