बिग-बॉस-9 में कंटेस्टेंट्स सिर्फ लड़ते-झगड़ते ही नहीं बल्कि प्यार भी करते है। बिग-बॉस के घर में प्यार की हवा अपना जादू बिखेर रही है। बिग-बॉस कटेंस्टेंट्स प्रिंस व नोरा का रोंमास करते नज़र आ रहे है। दरअसल टास्क में बिग-बॉस के फीमेल कंटेस्टेंट्स को एक स्पेशल टास्क दिया था, जिसके तहत उन्हें प्रिंस को इम्प्रैस्ड करना था। ताकि प्रिंस उनमें से किसी एक को डेट ले जाएं।
इस टास्क को नोरा फतेही ने जीता। इसके बाद दोनों डेट पर गए व प्रिंस ने नोरा को किस भी किया। अब देखना यह होगा कि प्रिंस व नोरा का यह प्यार सच्चा है या फिर पिछले सीज़न के प्रेमी कंटेस्टेंट की तरह इनका प्यार भी सिर्फ इस शो में अपनी प्रसिद्धि बरकरार रखने के लिए है।