दिल्ली की प्रियदर्शिनी चटर्जी ने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2016 का खिताब जीता। इस मौके पर सुपरस्टार शाहरुख खान ने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड के विजेता की घोषणा की थी। साथ ही बेंगलुरू की सुश्रुति कृष्णा व लखनऊ की पंखुड़ी गिडवानी ने प्रथम और द्वितीय रनर अप का खिताब हासिल किया।

जुर्रिेस के रूप में संजय दत्त, यामी गौतम, मनीष मल्होत्रा, अर्जुन कपूर, कबीर खान, एमी जैकसन, सानिया मिर्जा और एकता कपूर शामिल थे। करन जौहर व मनीष पॉल इस आयोजन में होस्ट के रूप में नज़र आए।