बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और बॉलीवुड, हॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। 9/11 हमलों की 15वीं बरसी पर एक संदेश साझा कर पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रियंका ने 9/11 स्मारक की एक फोटो शेयर कर लिखा, “9/11 पर 9/11 का स्मारक. यह मजबूत है हिंसा को रोके”
The 9/11 memorial on 9/11.. It's powerful. #stoptheviolence https://t.co/TLRyNLXmiR
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 11, 2016
अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “न्यूयार्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हुए 9/11 हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि”
Paid tribute to the victims of 9/11 at World Trade Centre, New York. 🙏 pic.twitter.com/5aKqmHRCRP
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 11, 2016
न्यूयार्क में हुए इस आतंकवादी हमले में 3,000 लोगों की मौत हो गई थी 15वीं बरसी पर पीड़ितों के परिजन अपनो की याद में यहां वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पास इकट्ठेे भी हुए। इस हमले में करीब 3000 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 6,000 लोग घायल हुए थे। इसके अलावा करीब 19 आतंकी भी इस हमले में मारे गए थे इस हमले में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दोनों टावर धराशायी हो गए थे।