बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाईं रहती हैं। प्रियंका का कल यानी सोमवार को ब्राइडल शॉवर था। इस दौरान प्रियंका बेहद खूबसूरत लग रही थीं। आपको बता दें कि प्रियंका का आउटफिट इस दौरान काफी छाया रहा।
https://www.instagram.com/p/Bpf6XpAgOf2/?taken-by=priyankachoprastyle
प्रियंका की ड्रेस की कीमत है 4,39,583 रुपए
प्रियंका ने व्हाइट स्ट्रेपलेस मारचेसा ड्रेस पहनी थी। उनका ये ड्रेस काफी सिंपल और खूबसूरत था। लेकिन अगर आप प्रियंका के आउटफिट की कीमत के बारे में जानेंगे तो चौंक जाएंगे। खबरों के मुताबिक, प्रियंका की सिंपल सी दिखने वाले इस ड्रेस की कीमत 5995 डॉलर यानि 4,39,583 रुपए बताई जा रही है।
https://www.instagram.com/p/BpgKLv3g4LB/?taken-by=priyankachoprastyle
हील्स की कीमत 53,160 रुपए
आपको भी इस कीमत को सुनकर झटका लगा होगा, लेकिन अब आप जरा उनकी सैंडल की कीमत भी जान लीजिए। प्रियंका की इस हील्स की कीमत 725 डॉलर यानि 53,160 रुपए बताई जा रही है।
https://www.instagram.com/p/BphEAmzAHPC/?taken-by=priyankachoprastyle
https://www.instagram.com/p/BphR9cVA7gY/?taken-by=priyankachoprastyle
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.