अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वाहवाही बटोर रही अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को ‘क्वांटिको’ और आने वाली फिल्म ‘द जंगल बुक’ में एक समानता नजर आई है, जिसका जिक्र प्रियंका ने एक वीडियो में किया है।
दरअसल प्रियंका ने इस वीडियो में ‘द जंगल बुक’ के बारे में बात की है प्रियंका ने कहा, ‘मैं प्रियंका चोपड़ा हूं। डिज्नी की ‘द जंगल बुक’ में हर कोने में खतरा है। जब फिल्म 15 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी, तब आप को पता चलेगा। लेकिन पहले जरा इधर नजर दौड़ाइए।’
प्रियंका का ये वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
What's common between #Quantico and #TheJungleBook? Danger lurks in every corner… Releasing on April 15!https://t.co/EvbLxhS2ml
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 4, 2016
बता दें कि प्रियंका टीवी शो ‘क्वांटिको’ में एफबीआई एजेंट का किरदार निभा रही हैं प्रियंका ने ‘क्वांटिको’ और ‘द जंगल बुक’ के बीच जिस समानता की बात की है वो है ‘हर कोने में खतरा’ क्योंकि वीडियो के साथ प्रियंका ने जो कैप्शन लिखा है उससे भी कुछ ऐसा ही जाहिर होता है।