प्रिंयका चोपड़ा की मुंबई के वर्सोवा में मौजूद कमर्शियल बिल्डिंग में हाल ही में पुलिस द्वारा किये गये छापे के दौरान सेक्स रैकेट का मामला सामने आया था। प्रियंका ने कड़ा कदम उठाते हुए मणिक सोनी के खिलाफ लीगल नोटिस भिजवाया है। वो इस मामले को निजी तौर पर काफी गंभीरता से ले रही हैं। उन्होंने ये भी कहा कि जब हम किराये पर किसी को संपत्ति देते हैं तो कमरे में जाकर ये नहीं देखते कि वहां पर क्या चल रहा है। मणिक की पहचान बहुत ऊपर तक है और वो बॉलीवुड के की दिग्गजों का करीबी है। .
प्रियंका चोपड़ा ने मानिक सोनी को भिजवाया लीगल नोटिस
1 min
