उफ़, क्या होगा इन गप्पोड़ियों का?? बात जब सेलिब्रेटियों की उठती है तो खाली दिमाग वाले शैतानों की गप्पे हाँकने की ताकत और बढ़ जाती है, पिछले दिनों यह धमाकेदार खबर उड़ी कि प्रियंका चोपड़ा को असम टूरिज्म के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में चुना गया है और उस स्टेट के गवर्नमेंट ने उन्हें अपने कैम्पेन के लिये साइन किया है,लेकिन विवादों ने अपना गन्दा सर तब उठाया जब ख़बरें यह उड़ने लगी कि प्रियंका इस काम के लिये डेड़ करोड़ रुपये प्रति दिन के हिसाब से चार्ज कर रही है और दस दिनों की इस शूटिंग के लिये वे पंद्रह करोड़ कमाने वाली है। जब हर महकमे मे इस बात को लेकर खलबली मची तो असम टूरिज़्म डेवेलपमेंट ने अपने पत्र के जरिये यह साफ कर दिया कि रेमुनेराशन (पेमेंट) को लेकर जो खबर उड़ी वो सरासर झूठी है।
खोजबीन करने पर खबर यह लगी कि प्रियंका के साथ टूरिज़्म कैम्पेन को लेकर बात जरूर की गयी और प्रियंका ने अपनी दिलचस्पी जरूर दिखाई लेकिन पैसे संबंधी कोई बात ही नही हुई। प्रियंका ने हमेशा अपने देश और देशवासियों के कल्याण के लिये कामों में एक्टिवली हिस्सा लिया है और इंडियन स्टेट के लिये टूरिज़्म प्रोमोट करने पर वे तत्पर हैं, पर हाँ, दिसम्बर तक वे अपनी अमेरिकन शो और हॉलीवुड फिल्म रिलीज को लेकर बिज़ी है, जैसे ही वे वापस लौटेंगी इस बारे में बातें होंगी।