प्रियंका चोपड़ा वर्सोवा में ‘दरिया महल’ बंगला खरीदने का प्लान कर रही हैं। लेकिन फिलहाल, उन्हें इस बंगले को पाने में समय लग सकता है। सूत्रों का कहना है कि इस बंगले की अभी तक डील नहीं हो पाई है।
समुद्र के सामने बने इस बंगले को अनोखे सात बंगलों में से एक बताया जाता है, जिनकी वजह से इलाके का नाम पड़ा था। इस बंगले को कई दशकों से शूटिंग के लिए किराये पर दिया जाता रहा है। इसे टेक्सटाइल व्यापारी माणिकलाल चुन्नीलाल चिनॉय ने 1930 में बनवाया था। इस बंगले में 15 बेडरूम हैं और इसकी कीमत करीब 100 करोड़ बताई जा रही है। इससे पहले अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने भी इस बंगले को खरीदने की कोशिश की थी लेकिन बात नहीं बन पाई।