भोजपुरी अदाकारा प्रियंका पंडित इन दिनों बनारस के पास गांव धर्म नगरी में अपनी फिल्म ‘शहंशाह’ की शूटिंग कर रही है। इस गांव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोद लिया हुआ है।
वैसे भी प्रियंका पंडित भोजपुरी फिल्मों की खूबसूरत और बिकाऊ हीरोइन कहलाई जाती है। इस फिल्म के नेशनल अवॉर्ड विजेता निर्देशक हैं आनंद गहतराज। इस फिल्म में प्रियंका के अपोजिट रवि किशन और अंजना सिंह हैं। हाल ही में प्रियंका ने अपनी एक अन्य फिल्म ‘दिल में समा के’ की शूटिंग कंपलीट की है। इसमें उसके साथी कलाकार हैं विक्रम राजा, पूजा दूबे, अवधेश मिश्रा, सुशील सिंह और आनंद मोहन। फिल्म में इस बार प्रियंका पंडित एक बोल्ड किरदार में नजर आने वाली है।