प्रसिद्ध कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सफलता पर गर्व महसूस करते हैं और इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को जिम्मेदार मानते हैं।
डांस रियालिटी शो डांस प्लस सीजन 2 के आगामी एपिसोड में सुशांत अपनी नई फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ का प्रमोट करने के लिए पहुंचेंगे जिसमें रेमो सुपर जज की भूमिका निभाते हैं।
सुशांत के बारे में रेमो ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘सुशांत अपनी जिंदगी में जिस मकाम पर पहुंचे हैं उस पर मुझे बेहद गर्व होता है। यहां तक वह सिर्फ अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास के दम पर पहुंचे हैं। उनकी फिल्म का ट्रेलर बेहद खूबसूरत है और मैं इसे देखने के लिए काफी उत्साहित हूं।’’
दिलचस्प है कि रेमो ने एक डांस रियालिटी शो जज किया था जहां सुशांत एक प्रतिभागी के रूप में मौजूद थे।
सुशांत पुरानी यादों में खोते हुए बोले, ‘‘मुझे याद है मैं एक डांस रियालिटी शो में प्रतिभागी था और रेमो सर इसे जज कर रहे थे। अब बरसों की कड़ी मेहनत के बाद मैं रेमो सर के शो में में बतौर मेहमान अपनी फिल्म प्रमोट करने आया हूं। मैं बेहद भावुक और नाॅस्टल्जिक महसूस कर रहा हूं।’’
स्टार प्लस के इस शो में डांसर्स शक्ति मोहन, धर्मेश येलाण्डे और पुनीत पाठक कैप्टन्स की भूमिका में हैं।