बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सनम रे’ के प्रमोशन के लिए हाल ही में बिग बॉस के सेट पर पहुंचे जहां पर उनके साथ फिल्म की डायरेक्टर दिव्या कुमार खोसला भी मौजूद थीं।
कलर्स चैनल के शो ‘बिग बास 9’ के सेट पर इन दोनों ने शो के होस्ट दबंग सलमान खान के साथ खूब मस्ती की वहीं पुलकित ने सलमान खान और दिव्या के साथ ट्विटर पर सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, “#SanamRe n More @BiggBoss nau wid @BeingSalmanKhan n @iamDivyaKhosla @yamigautam u were missed #Shruti”
टी सीरिज के बैनर तले निर्मित ये फिल्म 12 फरवरी को सिनेमाघरों दस्तक देगी और इस फिल्म में पुलकित के साथ यामी गौतम और उर्वशी रौतेला भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगी।





