बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट इन दिनों मुंबई में बड़ा घर तलाश रहे हैं बताया जा रहा है कि अभिनेता का परिवार अब उन्हीं के साथ रहने वाला है।
दिल्ली के रहने वाले पुलकित बचपन से ज्वाइंट फैमिली में रहे हैं लेकिन एक्टिंग में करियर बनाने के लिए उन्हें घर छोड़ मुंबई आना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलकित कहते हैं कि उन्हें घर की याद सताने लगती है क्योंकि वो हमेशा संयुक्त परिवार में रहे हैं वो परिवार में होने वाली मौज-मस्ती को मिस करते हैं पुलकित ये भी कहते हैं कि वो घर मिलते ही परिवार के साथ मुंबई शिफ्ट हो जाएंगे।
बता दें कि पुलकित इन दिनों फिल्म ‘सनम रे’ को लेकर चर्चाओं में हैं और इस फिल्म में उनके अपोजिट यामी गौतम है। दिव्या खोसला कुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होगी।