दिल्ली के पीवीआर प्लाजा, कनॉट प्लेस में फिल्म फिल्म ‘कैनेडा दी फ्लाइट’ का प्रमोशन हुआ। इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद थी। इस फिल्म में पंजाबी गायक हंसराज हंस के दोनों बेटे नवराज हंस और युवराज हंस अहम भूमिका में है। फिल्म की लीड अभिनेत्री के रूप में आकृति भारती नज़र आएंगी। पंजाबी कॉमेडियन राणा रणवीर भी इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं। सृष्टि सिने एंटरटेनमेंट एवं मैक्सवेल एंटरटेनमेंट के संयुक्त बैनर तले बनी इस फिल्म का लेखन मनोज ने किया है व फिल्म का निर्देशन रूपेश सिकन ने किया है। फिल्म की शूटिंग बैंकॉक व चंडीगढ़ के आसपास की है।







