बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट आजकल अजीब अजीब हरकते करने लगी हैं ,सुना है कि उन्होंने ‘रानी लक्ष्मीबाई’ के जीवन पर बनने वाली फिल्म के लिए बतौर निर्देशक केतन मेहता के साथ उनका नाम दिए जाने की जिद की है।
ऐसा ही बचकाना पन कंगना ने ‘रंगून’ फिल्म के साथ भी किया है। कंगना इस फिल्म के कुछ हिस्से को निर्देशित करना चाहती थी और उनकी शर्त थी कि बतौर निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ उनका नाम भी दिया जाए। विशाल भारद्वाज ने यह शर्त ठुकरा दी है। कंगना ने इन दिनों स्क्रिप्ट और डायलॉग्स लिखना भी शुरू कर दिया है। वे फिल्म निर्देशक भी बनना चाहती हैं। अगर वो मानती हैं की उनमे इतना ही टेलेंट है तो उनको अकेले अपने दम पर फिल्म बनाना चाहिए।