एक्टर आर माधवन ने किया खुलासा, बताया कि अपने बोर्ड परीक्षा में कितना किया था स्कोर
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन अपनी क्यूट स्माइल और बेहतरीन अभिनय के लिए पहचाने जाते हैं। वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। अपने फैंस की तरफ से पूछे गए सवालों के भी जवाब वह पूरी बेबाकी से देते हैं। हाल ही में आर माधवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने मार्क्स शेयर करते हुए बोर्ड परीक्षा परिणामों से निराश छात्रों का मनोबल बढ़ाया हैं।
बोर्ड परीक्षा परिणामों से निराश छात्रों बढ़ाया मनोबल
To all those who just got their board results— congratulations to those who exceeded their expectations and aced it . 👌👌👍👍.. and to the rest I want to say I got 58% on my board exams.. The game has not even started yet my dear friends ❤️❤️🤪🤪🚀😆🙏🙏 pic.twitter.com/lLY7w2S63y
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) July 15, 2020
आर माधवन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर करके उसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘जिनके भी बोर्ड के रिजल्ट आए हैं, उन्हें मैं बताना चाहता हूं। जिनके अच्छे मार्क्स आए हैं, उन सब को तहे दिल से मुबारक हो। और बाकियों को यह बताना चाहता हूं कि मुझे 58 प्रतिशत मिले थे। अभी तो खेल शुरू भी नहीं हुआ है।’ अपने ट्विटर हैंडल पर माधवन ने यह बात उन लोगों को खुश करने के लिए लिखी थी जो परीक्षा में कम नंबर आने की वजह से निराश थे।
फैन ने पूछा गोरी त्वचा का राज
I never believed in wanting to NOT be who I am- nor felt apologetic for looking the way I did. You shouldn’t either bro..Just look and be hygienic .. most attractive way to look ..😄😄😆😆. I tan easily when I play golf-that is all there is to it . 🙏🙏 https://t.co/hkqHwSaWm7
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) July 16, 2020
आर माधवन(Ranganathan Madhavan) के इस ट्वीट के जवाब में उनके एक फैन ने उनसे उनकी खूबसूरती और गोरेपन का राज पूछा। जिस पर माधवन ने एक शानदार जवाब देकर सबका दिल जीत लिया। फैन ने पूछा, ‘आपने अपने परीक्षा के नंबर पूरी ईमानदारी से बताए हैं। मैं उसकी सराहना करता हूं। लेकिन, इस मौके का फायदा में यह पूछने के लिए उठाना चाहता हूं कि आप अपनी त्वचा को गोरी रखने के लिए क्या चीज इस्तेमाल करते हैं? क्योंकि, मैं आप की पुरानी फोटो में अच्छे से देख सकता हूं। और वाकई मुझे यह जानने में पूरी दिलचस्पी है।’
अपने इस फैन के सवाल पर माधवन ने जवाब में लिखा, ‘मैं वह बनने की कभी कोशिश नहीं करता हूं जो मैं नहीं हूं। और ना ही मैं उस पर खेद प्रकट करता हूं जो मैं हूं। ‘मेरे भाई, आपको भी नहीं करना चाहिए। जैसे हो वैसा दिखो। बस प्राकृतिक रहो। यही सबसे आकर्षक दिखने का सही रास्ता है। (हंसते हुए) मैं तो जब भी गोल्फ खेलने जाता हूं तो धूप लगने से आसानी से गोरा हो जाता हूं।’
ये भी पढ़ें- फिल्म लूडो का फर्स्ट लुक रिलीज, टशन में दिखे फातिमा सना शेख और राजकुमार राव