मुंबई के क्रॉसवर्ड में बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने पीयूष झा की बुक ‘Raakshas’ लॉन्च की। क्रॉसवर्ड बुकस्टोर ने ‘Raakshas’ बुक की मेजबानी की। इस मौके पर पीयूष झा ने कहा कि ‘Raakshas’ भारत की नंबर 1 सीरियल किलर कहानी है। मैंने भारतीय मनोरोगी के मन पर रिसर्च भी किया। मैं वादा करता हूं कि Raakshas- भारत की नंबर 1 सीरियल किलर कहानी से पाठकों को निराश नही करूंगा।





