सनसनीखेज भूतहा फिल्म , ‘राज़ रिबूट’ देख कर आप सबके रोंगटे खड़े हुए हो या ना हुए हो पर इस फिल्म की खूबसूरत नायिका कृति खरबंदा तो खुद भूत,प्रेत के चक्कर में चक्करें खा रही है। अब तो भूत के नाम से ही उनके पसीने छूट जाते है, इस बारे में बोलते हुए कृति थरथराते हुए कहने लगी कि जब रोमानियन शेड्यूल मे वो एकदम सुनसान इलाके में, गहरे धुन्द के बीच अकेली शूट कर रही थी तो उन्हें एहसास हुआ की कोई अशरीरी आत्मा आस पास उसे घूर रहा है। धुन्द की वजह से वे दूर खड़े डायरेक्टर और कैमरामैन को देख नहीं पा रही थी, जैसे ही शॉट खत्म हुआ कृति सर पर पैर रखकर भागती हुई क्रू मेंबर्स के पास आ गयी, वो काँप रही थी, पसीने से तर थी फिर तो उन्होंने अकेले शूट करने से ही इंकार कर दिया। कृति ने थरथराते हुए कहा,” आज तक मैंने कोई भूत वाली फिल्म देखी भी नहीं थी, करने की बात तो भूल जाओ, जब कोई भूत की फिल्म टीवी मे आ जाती है और सबके साथ मै भी देखने बैठती हूँ तो जहाँ डरावने दृश्य आते है, मै आँखे बंद करके दुबक जाती हूँ, ऐसे ही मैंने ‘राज़’ का प्रथम फ्रैंचाइज़ी देखा था।” कृति का कहना है कि वो भूतों की बातों से जल्दी डर जाती है और इस फिल्म में काम करने के बाद से उसे इतना डर बैठ गया है कि अब रात को लाइट्स ऑन करके सोती है और अकेले सोने से भी डरती है।
कृति खरबंदा ‘राज़ रिबूट’ के बाद उन भूतों से डरने लगी है
1 min
