सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘रेस-3’ के पोस्टर लगातार एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। सलमान खान ने ट्विटर पर सबसे पहले ‘रेस-3’ में अपना फर्स्ट लुक शेयर किया, उसके बाद जैकलीन का और आज सलमान ने फिल्म में बॉबी देओल का फर्स्ट लुक शेयर किया है। सलमान की फिल्म ‘रेस-3’ में इन तीनों के अलावा अनिल कपूर, साकिब सलीम और डेजी शाह भी नजर आने वाले हैं। सलमान इस हफ्ते अपनी अपनी पूरी टीम से मिलवाने वाले हैं।
गुस्से में नजर आ रहे है बॉबी देओल
सलमान ने बताया था कि वो सोशल मीडिया पर एक के बाद एक सभी के फर्स्ट लुक शेयर करेंगे। बॉबी देओल भी अपने इस लुक में सलमान और जैकलीन की तरह ही एक्शन भरे अंदाज में और काफी स्मार्ट नजर आ रहे हैं। पोस्टर को देखते हुए तीनों का लुक एक जैसा ही एक्शन से भरपूर लग रहा है। इस फिल्म में बॉबी देओल का नाम यश होगा। फिल्म के इस पोस्टर में बॉबी थोड़े गुस्से में बंदूक पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। सलमान ने बॉबी के लुक को शेयर करते हुए लिखा है कि, “यश द मेन मैन”।
Yash : The Main Man . #Race3 #Race3ThisEid @thedeol @SKFilmsOfficial @TipsOfficial pic.twitter.com/YVLctpPQBf
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 21, 2018
आपको बता दें, ये फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म है और इस फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं। बॉबी देओल के बाद अभी फिल्म के और भी कलाकारों का लुक रिलीज किया जाएगा। रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बन रही ‘रेस-3’ रेस सीरीज की तीसरी फ्रेंचाइजी है। इससे पहले फिल्म के दो पार्ट में सैफ अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं अब फिल्म की तीसरी सीरीज को बिलकुल नई कास्ट के साथ रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म 15 जून को रिलीज होगी।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram परa जा सकते हैं.