बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अपकमिंग फिल्म ‘रेस 3’ का एक और नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में उनकी को-एक्ट्रेस जैकलीन के साथ एक्टर बॉबी देओल रोमांटिक पोज में नजर आ रहे हैं।
Seeing isn’t always believing in this #Race . Kaun kya hai pata chalega soon ! #Race3ThisEid @Asli_Jacqueline @thedeol @SkFilmsOfficial @tipsofficial @remodsouza @RameshTaurani pic.twitter.com/5pWkIaujYj
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 7, 2018
इस रेस को देखकर हमेशा विश्वास नहीं होता
हालांकि सलमान खान ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, “इस रेस को देखकर हमेशा विश्वास नहीं होता। कौन क्या है जल्द पता चलेगा।”
आपको बता दें इस फिल्म में सलमान खान के अलावा जैकलिन फर्नांडिस, बॉबी देओल, डेजी शाह, शाकिब सलीम और अनिल कपूर नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘रेस 3’, रेस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। ये फिल्म अगले महीने ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज होगी।