एक्टर व निर्माता अजय देवगन के प्रोडक्शन की फिल्म ‘पार्च्ड’ 23 सितंबर को रिलीज़ होगी। फिल्म में राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। फिल्म की निर्देशक लीना यादव है, साथ ही यह फिल्म भारत में गुजरात राज्य के ग्रामीण इलाकों में पड़े सूखे की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में चार महिलाओं रानी, लाजो, बिजली,जानकी की कहानियों को दर्शाया गया है। इस बारे में खुद अजय ने ट्वीट कर कहा है कि ‘पार्च्ड पेश कर रहा हूं.. सभी महाद्वीपों को मिला कर 24 अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 18 अवार्ड..।‘ फिल्म में राधिका के अलावा आदिल हुसैन, सुरवीन चावला, तनिष्ठा चटर्जी व सयानी गुप्ता अहम किरदार में नज़र आएंगे।
Presenting PARCHED…18Awards, 24 Intl. film festivals across continents. Releasing 23rd Sep Trailer on 9th Sep. pic.twitter.com/tsxiU778qE
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 4, 2016