राधिका आप्टे की आने वाली फिल्म ‘पार्च्ड’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को अजय देवगन ने ट्विटर शेयर किया साथ ही लिखा ‘थोड़ा खुला महसूस कीजिए। ‘पार्च्ड’ का ट्रेलर देखिए।’
Let's break free! Watch #ParchedTrailer https://t.co/Cc4iYOZVXF. Movie releasing 23rd Sept.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 12, 2016
राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म तीन महिलाओं की कहानी है। ये महिलाएं गुजरात के एक रिमोट गांव में रहती हैं। ये महिलाएं सदियों पुरानी परम्पराएं तोड़ देती हैं, जो कि उन्हें गुलामी में जिंदगी जीने को मजबूर करती हैं।
राधिका आप्टे के अलावा फिल्म में तनिष्ठा चटर्जी, और सुरवीन चावला आदिन हुसैन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। लीन यादव के निर्देशन में बनी इस फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होगी।