राधिका आप्टे अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म ‘फोबिया’ से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यूं तो राधिका अपनी बेहतरीन अदायगी से दर्शकों को कई बार चकित कर चुकी हैं वहीं अब इस फिल्म में राधिका एक ऐसी लड़की का किरदार अदा कर रही हैं जो कि किसी फोबिया से ग्रस्त है।
हाल ही में इस फिल्म का टीजर जारी किया गया जो लोगों के मन में उत्सुकता पैदा करता है फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक एक अजीब से डर का एहसास कराता है। फिल्म के इस 27 सेकेंड के टीजर में राधिका आप्टे अपने बेहतरीन अभिनय कौशल का प्रदर्शन कर रही हैं। बता दें कि पवन कृपलानी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।